नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है.
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का पहले से रिकॉर्ड किया जा चुका यह संबोधन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न में मोदी पहले वक्ता होंगे.
सूत्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के जारी 75वें सत्र के दौरान भारत की प्राथमिकता आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को और मजबूत करने पर जोर देने की होगी.
पढ़ें :भारत की दो टूक, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा
गौरतलब है कि इससे पहले यूएनजीसी में इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत को लेकर भी टिप्पणी की. खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर भी टिप्पणी की.
आपको बता दें इमरान खान जब यूएनजीसी में भाषण दे रहे थे, तो भारतीय मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनितो ने वॉकआउट किया.