दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी से लड़ाई : पीएम मोदी ने की 'पंजाब मॉडल' की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब सरकार की कोरोना महामारी से लड़ने की रणनीति की सराहना की है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान सभी राज्यों से 'पंजाब मॉडल' को अपनाने का आग्रह किया. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Jun 17, 2020, 2:02 PM IST

pm modi
पीएम मोदी

चंडीगड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब सरकार की कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की रणनीति की सराहना की है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान सभी राज्यों से 'पंजाब मॉडल' को अपनाने का आग्रह भी किया.

बता दें कि पंजाब सरकार कोरोना माइक्रो कंटेंमेंट और घर-घर निगरानी रणनीति के जरिए राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है और सरकार को काफी हद तक महामारी के प्रसार को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में मदद मिल रही है.

दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए राज्य के मॉडल का वर्णन कर रहे थे, तभी पीएम मोदी ने बीच में हस्ताक्षेप किया और सुझाव दिया कि सभी राज्यों को वायरस का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए पंजाब के रणनीतिक दृष्टिकोण का पालन करना चाहिए और आधिकारिक बयान को पढ़ना चाहिए.

बैठक के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को एक समूह बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि समूह में कुछ मुख्यमंत्रियों को शामिल करना चाहिए, जो कोरोना महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव पर चर्चा करे और पूरे देश के लिए एक रणनीति तैयार करे.

पंजाब में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 3,140 मामलों की पुष्टि हुई है, जोकि देशभर में कुल कोरोना मामलों का 1 प्रतिशत से भी से कम है. राज्य में मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details