नई दिल्ली : छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में गुरुवार को एक इवेंट लॉन्च किया. इसका नाम 'माई लाइफ माई योगा' रखा गया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल योग दिवस का फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता की खुशी है, खासकर युवाओं में. हम छठे योग दिवस को असाधारण समय में चिह्नित कर रहे हैं, आमतौर पर यह सार्वजनिक कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष यह घर के अंदर मनाया जाएगा. इस साल की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है.