नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह दो दिनों के लिए भूटान रवाना हो गए. दूसरी बार बीजेपी की केंद्र में वापसी के बाद पीएम मोदी का यह पहल दौरा है. भूटान और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम बातों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही भारत की ओर से भूटान के लिए कई अहम तोहफे भी हैं.
अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भूटान में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे भूटान के शीर्ष नेत्रित्व के साथ द्विपक्षीय विकास साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए बात करेंगे. इसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग का मुद्दा अहम रहने वाला है.