नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय मंच पर दुनिया के सामने मोदी ने कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को जिस तरीके से रखा उससे देश का मान बढ़ा है.
आज संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) में पीएम मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण होगा. संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान इमरान खान हॉल में मौजूद रह सकते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर 'कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा.
यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा भाषण होगा. इससे पहले 2014 में उन्होंने यहां भाषण दिया था. मोदी आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 मिनट पर भाषण देंगे.
पीएम मोदी के संबोधन के कुछ समय के पश्चात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन होगा. जानकारों के मुताबिक पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी दे सकते हैं.
ट्रम्प ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर मोदी से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की थी.