दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी एप वीबो से हटने का किया फैसला - prime minister Narendra Modi

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीबो अकाउंट से हटने का फैसला किया है. भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद पीएम मोदी ने यह फैसला किया. मोदी का वीबो पर वेरिफाइड अकाउंट है और करीब ढाई लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jul 1, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo App) से खुद को अलग करने का फैसला किया है. सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार (29 जून) को चीन को सबक सिखाने के उद्देश्य से 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इसमें चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो भी है. यह ट्विटर की तरह माइक्रो बॉलिंग साइट है. प्रधानमंत्री मोदी का वीबो पर वेरिफाइड अकाउंट है और करीब ढाई लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारत में 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित करने के फैसले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया कि वो अपने वीबो अकाउंट को डिलीट कर देंगे. पीएम मोदी कुछ साल पहले वीबो एप से जुड़े थे.

Last Updated : Jul 1, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details