ममल्लापुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सुबह तमिलनाडु के ममल्लापुरममें एक समुद्र तट पर पड़ा हुआ कचरा उठाया. पीएम करीब 30 मिनट तक समुद्री तट पर सफाई करते रहे और वहां मौजूद कचरा इकठ्ठा करते रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई अभियान के प्रति कितना जागरूक हैं यह पूरे विश्व को मालूम है. उन्होंने आज (शनिवार) सुबह महाबलीपुरम के समुद्री तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने ममल्लापुरम के बीच पर 30 मिनट तक सफाई अभियान चलाया.
उन्होंने ट्वीट किया कि उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया. हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान साफ सुथरा रहे. उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों को फिट और सेहतमंद रहने का भी संदेश दिया.
सबुह-सबुह समुद्र तट की सैर करते मोदी. कचरा उठाते हुए पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई पीएम मोदी की सरहाना कर रहा है.
पढ़ें- पारंपरिक परिधान 'वेष्टि और टुंडु' में दिखे पीएम मोदी, देखें वीडियो
बता दें कि ममल्लापुरम के एक होटल में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सुबह 10 बजे मुलाकात होगी. इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.