नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 अगस्त को भूटान का दौरा करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंगने अपने समकक्ष मोदी को भूटान दौरे के लिए आंमत्रित किया है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की भूटान की पहली यात्रा है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का भारत सरकार के द्वारा शुरु किए गए पहले पड़ोसी देश नीति के अंतर्गत है.
भूटान के राजा के राजकुमार जिग्मे खेसर नामग्याल आशचुक प्रशंसकों के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. वार्ता के दौरान कई प्रस्तावों पर द्विपक्षीय समझौता हो सकता है.