ब्रासीलिया/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद भी आर्थिक विकास को गति दी है और करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में आयोजित दो दिवसीय 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से मुलाकात की.
ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते पीएम मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी, प्रिडिक्टेबल पॉलिसी और बिजनेस फ्रेंडली रिफार्म्स के कारण दुनिया की सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमेंट है.
ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ब्राजील में भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने के फैसले के लिए राष्ट्रपति बोल्सनारो को धन्यवाद किया. उन्होंने ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) को सामाजिक सुरक्षा समझौते पर विचार-विमर्श करने की सलाह दी.
मोदी ने कहा पांच देशों के बीच टैक्स कस्टम प्रक्रिया सरल होता जा रहा है. बिजनेस फोरम को अवसरों का लाभ उठाने के लिए अध्ययन की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने इस दौरान बिजनेस और ब्रिक्स देशों में संभावनाओं की बात करते हुए कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा भारत काफी प्रगति कर रहा है.
मोदी ने कहा कि भारत को 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत में आपार संभावनाएं हैं. पीएम ने ब्रिक्स देशों के बिजनेस को भारत में आमंत्रित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ब्रिक्स देशों से भारत में व्यापार को बढ़ावा देने की बात की.
मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की भेंट
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर -तरीकों पर चर्चा की
मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये हुए हैं. यह शिखर सम्मेलन आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा.
ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
ब्रासीलिया में दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब महज कुछ दिन पहले ही भारत ने चीन समर्थित क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) से नहीं जुड़ने का फैसला किया.
रूस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष मई में रूस में होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया. मोदी और पुतिन के बीच यहां 'शानदार बैठक हुई जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की