दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पर जोर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 15, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:03 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की जरूरत पर एक बार फिर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा देश को महान बनाने के लिए आवश्यक है.

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' दिया जोर

73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज भारत एक साथ चुनाव कराने के बारे में बात कर रहा है जो अच्छी बात है.

पिछले साल अगस्त में विधि आयोग ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश की थी ताकि जनता के धन को बचाया जा सके.

इस संबंध में एक मसौदा, कानून मंत्रालय को सौंपा जा चुका है. हालांकि उसमें यह भी कहा गया है कि संविधान के मौजूदा स्वरूप में एक साथ चुनाव संभव नहीं हैं.
केंद्र पिछले कुछ समय से इस विचार पर काम कर रहा है.

सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग ने पिछले साल सुझाव दिया था कि 2024 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ दो चरणों में कराया जाए, ताकि चुनाव प्रचार संक्षिप्त हो और प्रशासन में व्यवधान कम हो.

पढ़ें ः आजादी की 73वीं वर्षगांठ : PM नरेंद्र मोदी करेंगे वाजपेयी की बराबरी, जानें कैसे

इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श के लिए सरकार एक समिति का गठन करेगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details