ईटानगर. प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसलापत्र बताया है. उन्होंने कहा की इन लोगों (कांग्रेस) की तरह ही इनका घोषणापत्र भ्रष्ट होता है, बईमान होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटका कर रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विश्वास और भ्रष्टाचार तथा संकल्प और षड्यंत्र के बीच चयन का है. कांग्रेस किसके साथ है, देश के साथ या फिर उसके विरूद्ध षड्यंत्र करने वालों के साथ