हैदराबाद : पीएम मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि अपनी व्यवहारिक बेबाक स्टाइल में आपने एक वीडियो साझा किया, जो पूरे देश के लिए एक भावुक चर्चा बनने के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश थे, लेकिन आपने जो कुछ भी भारतीय क्रिकेट के लिए किया उसके लिए हम सभी सदा आभारी रहेंगे.
मोदी ने आगे लिखा, 'आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ों के चश्मे से देखने का है. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं. भारत को दुनिया में सबसे अच्छी टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा.'
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ों के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी इकलौते मैच को जीतने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाएगा. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना अन्याय होगा. आपको देखने का सही तरीका एक घटना है!'
पीएम ने लिखा, 'एक छोटे शहर से उठकर आप राष्ट्रीय पटल पर छा गए, आपने अपने लिए नाम बनाया और सबसे महत्वपूर्ण देश को गौरवान्वित किया. आपकी तरक्की और उसके बाद के जीवन ने उन करोड़ों नौजवानों को प्रेरणा दी तो महंगे स्कूलों या कॉलेजों में नहीं गए, न ही वो किसी प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं, लेकिन उनके पास स्वयं को सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करने की क्षमता है.'
मोदी ने लिखा, 'आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वह अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं. हम कहां से आए हैं यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता जब तक हमें यह मालूम हो कि हम किस दिशा में जा रहे हैं- आपने यही भावना प्रदर्शित की और कई युवाओं को इससे प्रेरित किया.'