नई दिल्ली: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति को बधाई दी है.
फिलहाल, इस दौरा रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल में हैं. बीते दिनों, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हे आमंत्रित किया था.
मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत को उनकी अंतरदृष्टि और नीतिगत मामलों के बारे में समझ से काफी लाभ हुआ है. गरीबों और पिछड़ों को सशक्त बनाने के प्रति उनके जुनून को देखा जा सकता है.'
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं .