नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के स्थापना दिवस की राज्य के लोगों को बधाई दी और राज्य के लोगों के उज्जलव भविष्य की कामना की.
ओडिशा के स्थापना दिवस को हर साल एक अप्रैल को उत्कल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. देश के इतिहास में इस प्रदेश का योगदान उल्लेखनीय है. नए भारत के निर्माण में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है. आपकी भावी सफलताओं के लिए मेरी शुभकामना. आपका जीवन स्वस्थ और खुशहाल हो.