नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 93वें जन्मदिन पर उनके आवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं’.