दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी BRICS सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए 13 नवंबर को ब्राजीलिया पहुंचेंगे. इस बार सम्मेलन का विषय 'नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक विकास' रखा गया है. जानें विस्तार से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 8, 2019, 9:05 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए 13-14 नवंबर को ब्राजील का दौरा करेंगे, जहां बातचीत में व्यापार, निवेश और आतंकवाद का मुद्दा केंद्र में रहने की उम्मीद है. ब्राजील दौरे के दौरान मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

दरअसल विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंधों के सचिव टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए 13 नवंबर को ब्राजीलिया पहुंचेंगे. इस बार सम्मेलन का विषय 'नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक विकास' रखा गया है.

ज्ञात हो कि ब्रिक्स पांच देशों का संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी दिन में द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शाम को ब्रिक्स के अन्य नेताओं के ब्रिक्स व्यापार मंच के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री स्वागत समारोह और फोटो सत्र में शामिल होंगे जिसके बाद राष्ट्रपति बोलसोनारो की ओर से नेताओं के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें- BRICS राष्ट्रों ने सभी देशों से अपने क्षेत्र से आतंक के वित्तपोषण को रोकने की अपील की

उन्होंने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में कारोबार प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, खास तौर ब्रिक्स व्यापार मंच के कार्यक्रम में जहां पांच देशों का कारोबारी समुदाय एकत्र होगा.

तिरुमूर्ति ने बताया कि यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्ट्रीक्टेड सत्र में हिस्सा लेंगे. इस सत्र के बाद ब्रिक्स के पूर्ण सत्र का आयोजन होगा जिसमें ब्रिक्स समाज के आर्थिक विकास पर अंतर ब्रिक्स सहयोग पर चर्चा होगी.

बता दें कि यह समूह दुनिया की 3.6 अरब आबादी का प्रतिनिधित्व करता है जो दुनिया की करीब आधी आबादी है. सदस्य देशों का संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद करीब 16 हजार 600 अरब डॉलर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details