दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे सी प्लेन सेवा का उद्घाटन - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

गुजरात के कवडिया में स्थित सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद के रीवरफ्रंट का सफर आसान और रोमांचक होने जा रहा है. 31 तारीख को यहां सी-प्लेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है.

seaplane
seaplane

By

Published : Oct 27, 2020, 10:35 PM IST

अहमदाबाद :राज्य में 31 अक्टूबर से सी-प्लेन सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत लॉन्च की जाने वाली सी-प्लेन सेवा, साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी.

सोमवार को समुद्री विमान परीक्षण के लिए केवडिया से अहमदाबाद पहुंचा. विमान रविवार को मालदीव से कोच्चि पहुंचा और ईंधन भरने के लिए कोच्चि में उतरा. सी प्लेन गोवा से केवडिया के रास्ते अहमदाबाद पहुंचा. सी-प्लेन का टेस्ट किया गया.

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट तक सी-प्लेन में सवार होंगे.

यह सी-प्लेन अहमदाबाद से केवडिया के लिए रोजाना 8 ट्रिप करेगा, जिसमें 220 किमी की यात्रा मात्र 45 मिनट में पूरी होगी.

रीवरफ्रंट का सफर आसान

विदेशी पायलट 6 महीने के लिए सी-प्लेन के पायलट को प्रशिक्षित करेंगे. इस सी-प्लेन में 19 लोगों की क्षमता है. हालांकि, कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान में केवल 14 लोगों को समायोजित किया जाएगा, जिसमें से 5 चालक दल के सदस्य होंगे.

एक व्यक्ति के टिकट की कीमत 4,800 रुपये है. प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को सी-प्लेन का उद्घाटन करेंगे.

30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

  • केवडिया हेलीपैड पर दोपहर 3 बजे आगमन.
  • पहले जंगल सफारी पार्क का उद्घाटन किया जाएगा.
  • फेरी बोट का उद्घाटन.
  • भारत भवन, एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन, एकता नर्सरी का भी उद्घाटन करेंगे.
  • शाम 6 घंटे बाद केवडिया पर रुकेंगे.

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

  • शाम 7 बजे आरोग्य वन का उद्घाटन.
  • सुबह 7.30 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार पटेल की चरण पूजा.
  • रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय एकता परेड में उपस्थिति.
  • 8.45 बजे राष्ट्र को संदेश.
  • रात 9 बजे के बाद IAS वर्चुअल डायलॉग.
  • सी प्लेन का उद्घाटन कर के अहमदाबाद के लिये रवाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details