अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी में आने वाले पर्यटकों के लिए एक और सौगात दे रहे हैं. 31 अक्टूबर को पीएम नाइट व्यू के लिए एकता क्रूज बोट का उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन के बाद, पर्यटक एक नवंबर से इस बोट की यात्रा कर सकेंगे. यह पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण केन्द्र होगा.
बता दें स्टैचू ऑफ यूनिटी में क्रूज बोट का 21 मार्च को अनावरण किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 30 अक्टूबर को तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रूज बोट का अनावरण करेंगे.