दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना की प्रदर्शनी में शामिल हुए पीएम मोदी - IAF ने किया प्रदर्शनी का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी में भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर बुधवार को एयर हाउस में किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 9, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 8:57 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर हाउस का दौरा किया. इस दौरान मोदी नवाचार और स्वदेशीकरण के माध्यम से आत्मनिर्भरता पर भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी में शामिल हुए.

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के भदौरिया के आवास पर थे. यहां मोदी 87वें भारतीय वायुसेना दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.

IAF द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में शामिल हुए पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री ने यहां लगभग एक घंटे का वक्त बिताया. इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों सहित अन्य देशों के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की.

ये भी देखें :भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ

गौरतलब है कि इस मौके पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने खासतौर पर मौजूद रहे.

मोदी का ट्वीट.

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना दिवस यानी आठ अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन दशहरा भी इसी दिन होने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था.

Last Updated : Oct 10, 2019, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details