नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर हाउस का दौरा किया. इस दौरान मोदी नवाचार और स्वदेशीकरण के माध्यम से आत्मनिर्भरता पर भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी में शामिल हुए.
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के भदौरिया के आवास पर थे. यहां मोदी 87वें भारतीय वायुसेना दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री ने यहां लगभग एक घंटे का वक्त बिताया. इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों सहित अन्य देशों के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की.