दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत - defence deal between india and america

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच तीन बिलियन डॉलर की डिफेंस डील पर मुहर लगाने की पुष्टि की. हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर सफलता नहीं मिली. इस पर बात आगे जारी रहेगी.

मोदी
फोटो

By

Published : Feb 25, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज दोनों नेताओं ने हैदाराबाद हाउस में आपस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, मेडिकल उत्पादों समेत तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुआ. इसकी जानकारी दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता में दी.

वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि- अमेरिका और भारत के संबंध सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं है. बल्कि यह आम जनता पर केंद्रित है. यह संबंध 21वीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में हैं.

भारत अमेरिका के बीच हुए समझौते की जानकारी देते प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों आज डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की. दोनों देश संतुलित कारोबार करने के लिए तैयार है और तकनीकी के क्षेत्र में दोनों देश एक साथ काम करेंगे.

पीएम ने कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है. पिछले चार वर्ष में हमारा कुल ऊर्जा व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है

पीएम ने कहा कि भारत के सैनिक आज सबसे अधिक प्रशिक्षण और अभ्यास अमेरिका के साथ कर रही है.

दोनों देश मातृभूमि की रक्षा पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अपनी प्रयासों का और बढ़ाने का प्रयास किया है. वहीं ट्रंप ने ड्रग तस्करी पर बात की.

पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका आर्थिक क्षेत्र में खुले सकारात्मक व्यापार के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ें : मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

दोनों देश एक बड़ा सौदा करने जा रहे हैं. इसका आपसी हित में अच्छा परिणाम निकलेंगे.

दोनों देशों के बीच समझौते के बारे में जानकारी देते राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि भारत में मेरा न भूलने वाला स्वागत किया गया. दोनों देशों के रिश्ते लिए यह दौरा बहुत खास हैं. डिफेंस डील पर हम दोनों की सहमति बन गई है. रक्षा क्षेत्र में हुए डील से दोनों देशों के बीच और भी गहरी दोस्ती हो गई. दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर सहमति हुई.

ट्रंप ने कहा कि हम भारत में 5जी लाने मे मदद करेंगे. दोनों देशों में व्यापारिक डील सही दिशा में बढ़ रही है. दोनों देशों के बीच में डिफेंस डील पर समझौता बन गया है.

ट्रंप ने कहा कि हमने अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर सहित दुनिया के बेहतरीन उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरणों का भारत के साथ समझौता किए. इससे दोनों देशों रक्षा क्षमताओं में वृद्धि होगी.

ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध है.

पढ़ें : मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग

हमारी टीमों ने एक व्यापक व्यापार समझौते के लिए शानदार प्रगति की है. मुझे आशा हूं कि हम दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण सौदा कर सकते हैं. जब से मैंने पदभार संभाला है, भारत में अमेरिकी निर्यात लगभग 60% और उच्च गुणवत्ता वाली अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात 500% बढ़ा है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details