नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी बहादुरी वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी.
मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मार दिए गए शहीदों को नमन करता हूं. हम उनकी वीरता एवं बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट. गौरतलब है कि 1919 में ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर ब्रितानी बलों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में वैशाखी मनाने के लिए एकत्र हुई भीड़ पर गोलियां चलाई थीं. इस घटना में कम से कम 400 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर प. बंगाल सरकार को पत्र लिखा