नई दिल्ली: आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम की सराहना की है.
बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन - ईटीवी भारत मोदी ट्वीट
महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन...) पर ईटीवी भारत ने खास प्रस्तुति दी है. इसमें देशभर के मशहूर गायकों ने बापू के भजन को अपनी आवाज दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ईटीवी भारत की इस खास प्रस्तुति का अभिनंदन किया है. जानें पूरा विवरण
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन. महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है. अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है.'
इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राजद सांसद आलोक कुमार मेहता, भाजपा कार्यकर्ता सतीश उपाध्याय, बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की.