नई दिल्ली: पूरे देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती मनाई जा रही है.
बता दें कि इस अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें:गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना
बता दें कि राजघाट के बाद पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजय घाट पहुंचे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया.
लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजय घाट पहुंचे मोदी लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजय घाट पहुंचे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियों पोस्ट कर कहा कि 'गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन.'
देखें विडियो. सौ. @narendramodi आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है.
साथ ही पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद कर एक और वीडियों पोस्ट की और श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय जवान जय किसान' के उद्धोष से देश में नव-उर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.
देखें विडियो. सौ. @narendramodi