दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका यात्रा पर रहेंगे - modi to visit us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को अमेरिका यात्रा पर जाएंगे. मोदी 27 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 13, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे और न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि मोदी इस यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा 21 सितंबर को देर शाम शुरू होगी और 27 सितंबर दोपहर तक वह अमेरिका में रहेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में वक्ताओं की अद्यतन सूची के मुताबिक मोदी का संबोधन 27 सितंबर की सुबह होगा. मई में दोबारा चुनाव जीतने के बाद मोदी का संयुक्त राष्ट्र में यह पहला भाषण होगा.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने झारखंड से की सौगातों की बौछार, कई योजनाओं की शुरुआत

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में वक्ताओं की सूची के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी के भाषण के कुछ देर बाद बोलेंगे.

दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रही है. इस मौके पर मोदी 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आर्थिक सामाजिक परिषद में विशेष कार्यक्रम ' लीडरशिप मैटर्स : रेलवंस ऑफ गांधी इन द कंटेम्परेरी वर्ल्ड' की मेजबानी करेंगे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details