नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की. पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए बांग्लादेश में शेख मुजीब-उर-रहमान के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च होने वाले समारोह का आयोजन किया जाना था, जिसमें मोदी सहित कई विदेशी गणमान्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण समारोह में अब लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जतिर पिता' बंगबंधु, रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे.
उल्लेखनीय है कि मोदी की बांग्लादेश यात्रा महत्वपूर्ण समय पर हो रही थी और उनसे भारत के नए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर उठ रही चिंताओं को शांत करने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन बांग्लादेश में कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि होने के बाद इस स्मरणीय कार्यक्रम को टाल दिया गया.