दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

ह्यूस्टन में ऐतिहासिक 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद मोदी यूएनजीए के 74वें सत्र में हिस्सा लेने रविवार को यहां पहुंचे थे. आज राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पीएम की द्विपक्षीय बैठक होगी.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:28 PM IST

मोदी-ट्रंप (हाउडी मोदी कार्यक्रम की तस्वीर)

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर न्यूयॉर्क में बैठक होगी. ट्रंप इससे पहले पीएम के हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए.

पीएम मोदी के साथ बैठक से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात हुई. बता दें कि ट्रंप और पीएम मोदी ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' नाम के एक भव्य कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया.

मोदी और ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. खबर के मुताबिक इस दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी महासभा को संबोधित करने वाले हैं.

मोदी ने न्यूयॉर्क में कई विश्व नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठकें

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वेंसत्र से इतर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.

मोदी-ट्रंप

ह्यूस्टन में ऐतिहासिक 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद मोदी यूएनजीए के 74वें सत्र में हिस्सा लेने रविवार को यहां पहुंचे थे.
मोदी ने यहां मर्केल, कोंते, बिन हमद, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज, नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से विशेषकर व्यापार एवं निवेश क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी बात की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'आपसी तालमेल को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते से मुलाकात की. द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की, विशेषकर व्यापार एवं निवेश क्षेत्र में... इतालवी एसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यम) को कम लागत के उत्पादन का लाभ उठाने के लिए भारत आने के लिए आमंत्रित किया, रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत की.'

बिन हमद के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और कतर के बीच संबंधों के सम्पूर्ण आयाम की समीक्षा की.

कतर के अमीर ने मोदी से योग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा की.

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति और मोदी ने विकास साझेदारी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर हुई प्रगति पर चर्चा की.

कुमार ने ट्वीट किया, 'ड़ोसी के साथ सम्पर्क साधने के हर अवसर का प्रयोग करते हुए यूएनजीए से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति हेज गिंगोब से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर हुई प्रगति पर चर्चा की.'

मोदी ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर से भी मुलाकात की और भारत में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में उनकी सरकार के उठाए कदमों को रेखांकित किया.

पढ़ें: जब PAK पत्रकार के सवाल पर भड़के ट्रंप- इमरान से पूछा, 'कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'यूनिसेफ प्रमुख हेनरिटा फोर से यूएनजीए के इतर मोदी से मुलाकात की. मोदी ने भारत में विभिन्न पहलों के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में उनकी सरकार द्वारा उठाए कदमों को रेखांकित किया

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details