नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आईआईएम परिसर की दो जनवरी को 11 बजे आधारशिला रखेंगे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- जल्द आएगी वैक्सीन, टीकाकरण की तैयारियां ते
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
बयान में कहा गया कि इस समारोह में अधिकारियों, उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक आगंतुक डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.