दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी को ₹ 640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पीएम करेंगे लोकार्पण - महेश चंद श्रीवास्तव

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी आज काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

Mahesh Chand Srivastava
महेश चंद श्रीवास्तव

By

Published : Nov 8, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 10:25 AM IST

वाराणसी :पीएम नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लगभग 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर काशी की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. सभी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करना चाहते हैं. इसी को देखते हुए 6 स्थानों पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई है.

छह स्थानों पर दिखाया जाएगा कार्यक्रम

पीएम के कार्यक्रम का कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाऊस, दशाश्वमेध घाट, शुलटंकेश्वर एवं बडा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल व बाबतपुर का चयन किया गया है. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर शामिल होंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है, तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

640 करोड़ की तीन परियोजनाओं का देंगे सौगात

भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सर्किट हाऊस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक साझा किया. महेश चंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से होने वाले कार्यक्रम के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को दीपावली के शुभ अवसर पर 614 करोड़ की 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 219 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 394 करोड़ की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

पीएम मोदी का काशी से आत्मीय जुड़ाव

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 2014 के पूर्व की काशी और 2020 की काशी में जमीन आसमान का फर्क है. 2014 में जब से प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद बने, तब से उनका काशी की जनता से आत्मीय जुड़ाव हो गया है. इसका परिणाम है कि व्यस्तता के बाद भी हर तीन महीने में एक बार उनका काशी दौरा होता है. प्रत्येक दौरे में प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये की सौगात भेंट करते हैं.

Last Updated : Nov 9, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details