नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया.
यह केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रमुख संस्थान है.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया.
यह केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रमुख संस्थान है.
मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि कल दोपहर 12:30 बजे, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया जाएगा. इससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण में अत्याधुनिक शोध में सहयोग होगा.
विश्वविद्यालय ने 2014-15 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया और कृषि, बागवानी और वानिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चला रहा है.
बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे.