नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
PM मोदी 25 फरवरी को करेंगे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन - india gate
नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 25 फरवरी को स्मारक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. रक्षा मंत्री, सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.’