दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी कर्नाटक में करेंगे पांच DRDO यंग साइंटिस्ट लैब का उद्घाटन - pm modi inaugurate drdo cientists labs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को कर्नाटक दौरे पर होंगे. पीएम मोदी आज पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे. पढ़ें विस्तार से.

pm-modi-to-inaugurate-drdo-young-scientists-labs-in-karnataka
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 2, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे.

एक बयान के अनुसार यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है.

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दो जनवरी 2020 को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जायेंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी ने पाक छोड़ पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्षों को फोनकर दी नववर्ष की शुभकामना

एक अन्य बयान में कहा गया है कि वह गुरुवार को तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे.

प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे.

इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. इससे लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे.

बयान के अनुसार वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details