दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिजिटल इंडिया लोगों की जीवनशैली बना, सरकार का मॉडल प्रौद्योगिकी पहले: मोदी - modi to inaugurate bengaluru tech summit

bengaluru tech summit
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Nov 19, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 1:59 PM IST

11:55 November 19

कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण हस्तियां होंगी शामिल

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार का 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम आज लोगों की जीवनशैली बन गया है, खासकर उन लोगों की जो गरीब हैं, हाशिए पर हैं तथा जो सरकार में हैं.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तीन दिवसीय प्रौद्योगिकी शिखर सम्‍मेलन ‘बेंगलुरु टैक समिट-2020’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मॉडल ‘‘प्रौद्योगिकी पहले’’ है जिसका इस्तेमाल लोगों के जीवन में बहुत बदलाव लेकर आया है और इसके जरिए लोगों की गरिमा में वृद्धि हुई है.

मोदी ने कहा, पांच साल पहले हमने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसे सरकार की किसी सामान्य पहल की तरह नहीं देखा जा रहा है. डिजिटल इंडिया जीवनशैली बन गया है, खासकर उन लोगों की जो गरीब और हाशिए पर हैं तथा तथा जो सरकार में हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की वजह से आज देश में मानव केंद्रित विकास हो रहा है. इतने बड़े स्तर पर इसके इस्तेमाल ने नागरिकों के जीवन में कई बदलाव किए हैं और इससे मिल रहे फायदे से हर कोई वाकिफ है.

उन्होंने कहा, प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मानव गरिमा में वृद्धि हुई है. आज करोड़ों किसानों को सिर्फ एक क्लिक के जरिए आर्थिक मदद पहुंचती है. जब देश में लॉकडाउन चरम पर था तब वह प्रौद्योगकी ही थी जिसने भारत के गरीबों को मदद सुनिश्चित की.

उन्होंने कहा कि भारत ने सूचना के इस युग में विलक्षण ढंग से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे पास सर्वश्रेष्ठ दिमाग के साथ बड़ा बाजार भी है. हमारे प्रौद्योगिकी जगत के पास वैश्विक होने की क्षमता भी है. अब समय है कि भारत के प्रौद्योगिकी समाधानों को विश्व में ले जाएं.

बेंगलुरु टैक समिट में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन, स्विस कॉन्‍फेडरेशन के उपाध्‍यक्ष गाई पार‍मेलिन और कई अन्‍य गणमान्‍य हस्तियां भाग लेंगी.

इनके अलावा, इस कार्यक्रम में भारत तथा पूरे विश्‍व के अग्रणी विचारक, उद्योग जगत के अग्रिम पंक्ति के नायक, तकनीकी विशेषज्ञ, अनुसंधानकर्ता, नवोन्‍मेषक, निवेशक, नीति निर्माता तथा शिक्षा क्षेत्र की महत्‍वपूर्ण हस्तियां भी शामिल होंगी.

तीन दिनों के इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक नवाचार एवं प्रौद्योगिकी सोसाइटी (केआईटीएस), कर्नाटक सरकार के इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी संबंधी विजन ग्रुप, बायोटेक्‍नोलॉजी एंड स्‍टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और एम.एम. एक्टिव साइंस टैक कम्‍युनिकेशन्‍स के सहयोग से किया है.

इस वर्ष सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय ‘नेक्‍स्‍ट इज नाओ’ है. इसके तहत कोविड-19 महामारी के बाद के विश्‍व में उभरती मुख्‍य चुनौतियां और ‘सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स’ तथा बायोटेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख प्रौद्योगिकी और नवोन्‍मेषी तकनीकों के प्रभाव पर मुख्‍य रूप से चर्चा होगी.

11:08 November 19

प्रधानमंत्री का संबोधन

बिंदुवार पढ़े प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा-

  • टेक्नॉलजी से प्रेरित होकर भारत में कई इन्क्यूबेशन सेंटर खोले जा रहे हैं.
  • सूचना के दौर में भारत के पास बाकियों की तुलना में बढ़त है. हमारे पार बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ सबसे बड़ा बाजार भी है. हमारे तकनीकी समाधान ग्लोबल होने की क्षमता रखते हैं.
  • टेक्नॉलजी के जरिए हमने इंसानों के सम्मान को बढ़ाया है. करोड़ों किसानों को 1 क्लिक में आर्थिक सहायता दी. जब लॉकडाउन चरम पर था, उस वक्त टेक्नॉलजी ने सुनिश्चित किया कि गरीबों को जल्दी और उचित मदद मिले.
  • टेक्नॉलजी की वजह से ही हमारी योजनाओं ने तेजी से लोगों की जिंदगी बदली है.
  • सूचना के इस युग में पहला कदम कौन उठाता है इससे फर्क नहीं पड़ता कौन सबसे बेहतर है इससे पड़ता है. कोई भी कभी भी एक उत्पाद बना सकता है जो बाजार के सभी मौजूदा समीकरणों को बाधित कर सकता है.
  • पांच साल पहले हमने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसे सरकार की किसी सामान्य पहल की तरह नहीं देखा जा रहा है. डिजिटल इंडिया जीवनशैली बन गया है, खासकर उन लोगों की जो गरीब और हाशिए पर हैं तथा तथा जो सरकार में हैं.
  • हमारी सरकार ने डिजिटल और तकनीकी समाधान के लिए सफलतापूर्वक एक मार्केट बनाया है. इसने प्रौद्योगिकी को सभी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है.

10:17 November 19

बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर बैठक-2020

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के प्रमुख वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन...बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर बैठक-2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया. यह सम्मेलन 19 से 21 तक आयोजित किया जा रहा है.

इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है. कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी राज्य सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी, जैवप्रौद्योगिकी और स्टार्टअप पर विचार समूह है.

बीटीएस 2020 के केंद्र का दौरा करने के बाद उपमुख्यमंत्री तथा आईटी, बीटी और एसएंडटी मंत्री सी एन अश्वत नारायण ने कहा, 'हमने बीटीएस को सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं. यह आयोजन पूरी तरह वर्चुअल होगा.'

इस वर्चुअल आयोजन को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन तथा स्विट्जरलैंड के उपराष्ट्रपति गाय परमेलिन भी संबोधित करेंगे.

इस आयोजन के 23वें संस्करण में करीब 25 देश भाग ले रहे हैं.

कार्यक्रम में 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिन्होंने अपनी वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई है. सम्मेलन में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, 270 वक्ता हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के दौरान 75 परिचर्चा सत्रों का आयोजन होगा. प्रतिदिन इसमें 50,000 से अधिक भागीदार भाग लेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details