दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी का नामांकन: मालवीय की दत्तक पुत्री और डोमराजा समेत चार प्रस्तावक - प्रस्तावक

पीएम मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जानें कौन कौन बने मोदी के प्रस्तावक...

नामांकन दाखिल करते पीएम मोदी

By

Published : Apr 26, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने महिला प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

दरअसल, नरेंद्र मोदी के नामांकन लिए प्रस्तावक बनीं अन्नपूर्णा शुक्ला वाराणसी के वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्या रही हैं. वे मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री हैं. नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए इस बार डोमराजा जगदीश चौधरी, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, राम शंकर पटेल भी प्रस्तावक बने.

उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.

इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए जिन प्रस्तावकों का नाम है उनमें चौकीदार से लेकर डोमराजा के परिवार का एक सदस्य भी शामिल है. इसके अलावा पटेल रामशंकर पटेल भी नामांकन में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे.

वाराणसी से दूसरी बार सांसदी का पर्चा दाखिल करने से पूर्व वह पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार गए. यहां पूजन-अनुष्ठान करने के बाद बाबा की अनुमति लेकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए.

पढ़ेंः 40 जवानों की शहादत के बाद अब तक 42 आतंकियों का सफाया, ये हमारा तरीका है : PM मोदी

2014 की बात करें तो गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, मल्लाह समुदाय से भद्रा प्रसाद निषाद और बुनकर समाज से अशोक कुमार प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने थे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस बार वाराणसी से कांग्रेस की ओर से अजय राय, समाजवादी पार्टी की तरफ से शालिनी यादव, पूर्व जज, कई किसान मैदान में हैं.

Last Updated : Apr 26, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details