नई दिल्ली/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने महिला प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
दरअसल, नरेंद्र मोदी के नामांकन लिए प्रस्तावक बनीं अन्नपूर्णा शुक्ला वाराणसी के वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्या रही हैं. वे मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री हैं. नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए इस बार डोमराजा जगदीश चौधरी, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, राम शंकर पटेल भी प्रस्तावक बने.
उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.
इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए जिन प्रस्तावकों का नाम है उनमें चौकीदार से लेकर डोमराजा के परिवार का एक सदस्य भी शामिल है. इसके अलावा पटेल रामशंकर पटेल भी नामांकन में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे.