दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370-कृषि कानूनों के फैसलों पर देश नहीं हटेगा पीछे : पीएम मोदी

संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि वे सत्ता में आए तो अनुच्छेद-370 फिर लागू कर देंगे. बता दें कि बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 23, 2020, 1:44 PM IST

सासाराम : बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की और साथ ही साफ शब्दों में कहा कि देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा.

प्रधानमंत्री ने रोहतास में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि देश, जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं.

किसानों को बिचौलियों, दलालों से बचाने का फैसला
उन्होंने कहा कि देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है.

पढ़ें:गया रैली में बोले पीएम मोदी- बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था. कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे.

'भारत को कमजोर करने की साजिश'
उन्होंने कहा कि जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं. आज हालत यह हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते.

फैसले को पलटने की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं? ये फैसला हमने लिया, राजग की सरकार ने लिया. आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि वे सत्ता में आए तो अनुच्छेद-370 फिर लागू कर देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जवानों और किसानों की भूमि बिहार से कहना चाहता हूं कि ये लोग जिसकी चाहें मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा.

पढ़ें:बिहार में बढ़ेगा सियासी तापमान, राहुल आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

'तीन कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी'
गौरतलब है कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने हाल में बनाये गए तीन कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताया है. कांग्रेस और राजद ने बिहार चुनाव के घोषणापत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनी, तो पहले विधानसभा सत्र में ही इन कृषि कानूनों को समाप्त करने का विधेयक पारित किया जायेगा.

'बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन'
पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को राजद नीत पूर्ववर्ती बिहार सरकार के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के लोग वे दिन भूल नहीं सकते, जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप पड़ जाना. उन्होंने कहा कि ये वे दिन थे, जब सरकार चलाने वालों की निगरानी में दिन-दहाड़े डकैती होती थी, हत्याएं होती थीं, रंगदारी वसूली जाती थी.

'आज सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बिजली है, सड़कें हैं और सबसे बड़ी बात- वह माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है. उन्होंने कहा कि अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं.

पढ़ें:भाजपा से लेकर आरजेडी तक, सभी दलों के घोषणापत्र में क्या है खास, यहां जानें

तेजस्वी के वाद पर पीएम मोदी ने उठाये सवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने एक-एक सरकारी नौकरी को हमेशा लाखों-करोड़ों रुपये कमाने का जरिया माना, वे फिर बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं.

बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे?
पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे?. उन्होंने कहा कि मैंने बिहार के बहुत से लोगों के साथ करीब से काम किया है. उनसे बहुत कुछ सीखा भी है. एक बात जो बिहार के लोगों में बहुत अच्छी होती है, वह है उनकी स्पष्टता. वे किसी भ्रम में नहीं रहते.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है और ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का रहा है, उन्हें सत्ता के आसपास भी नहीं फटकने देंगे. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जितने सर्वेक्षण हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही हैं, सभी में यही सामने आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details