बीड : पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बीड जिला पहुंचे. यहां उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर लताड़ा. मोदी ने कहा कि कश्मीर जाने वालों के लिए वे खुद व्यवस्था करेंगे.
बीड जिले के परली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस नेता ने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाला फैसला है. देश बर्बाद हो गया है क्या? कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया. क्या हमने इसे खो दिया. अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं, तो मुझे बताइए, मैं व्यवस्था करता हूं.'
रैली को संबोधित करते पीएम मोदी मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस नेताओं ने न जाने क्या-क्या बयान दिए. उन्होंने बताया, 'अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर एक ने कहा था कि ये किसी की हत्या करने जैसा है. एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है. एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की खत्म हो गया.'
देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'एक और नेता ने कहा कि इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है. ये हमारे विरोधियों की भाषा है. ये लोग 370 का विरोध जब हमारी पार्टी का जन्म हुआ था, उस समय से ही करते आ रहे हैं. हम फैसले राजनीति के लिए नहीं करते, हम देशनीति के लिए करते हैं.'