नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में ट्रम्प से कहा कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विभिन्न कदमों को लेकर चर्चा की. दोनों नेताओं ने दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च तकनीक के अभिनव उपयोग के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत की.