दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब देंगे - राज्यसभा में भाषण

मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर निशाना साधा. आज पीएम मोदी राज्यसभा में अभिभाषण पर जवाब देंगे.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 26, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. लोकसभा में मंगलवार को पीएम मोदी ने अभिभाषण का जवाब दिया.
आज (बुधवार) पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. पीएम के जवाब के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल राज्यसभा में कुछ बिल भी पेश करेंगे.

मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. आज पीएम मोदी राज्यसभा में किस तरह अपने जवाब को सामने रखते हैं, इसपर हर किसी की नज़र है.

लोकसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा-
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हई चर्चा का मंगलवार को जवाब देते हुए मोदी ने इमरजेंसी पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, 25 जून की वो रात :साल 1975: जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा.' उन्होंने कहा, 'ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है. इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके.'

पढ़ें:कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कहा- जमानत मिली है तो आनंद उठाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है. भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है. किसी की सत्ता चली न जाए सिर्फ इसके लिए, उस आत्मा को कुचल दिया था.

कांग्रेस का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि सदन में कहा गया कि 'हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता...' उन्होंने कहा, ' हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं .'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गयी है. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ गए हैं. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आपको जमीन के लोग तुच्छ लगने लगे हैं.'

Last Updated : Jun 26, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details