नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. लोकसभा में मंगलवार को पीएम मोदी ने अभिभाषण का जवाब दिया.
आज (बुधवार) पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. पीएम के जवाब के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल राज्यसभा में कुछ बिल भी पेश करेंगे.
मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. आज पीएम मोदी राज्यसभा में किस तरह अपने जवाब को सामने रखते हैं, इसपर हर किसी की नज़र है.
लोकसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा-
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हई चर्चा का मंगलवार को जवाब देते हुए मोदी ने इमरजेंसी पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, 25 जून की वो रात :साल 1975: जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा.' उन्होंने कहा, 'ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है. इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके.'