दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरिंदर सिंह पर मोदी का तंज, कहा- 'परिवार भक्ति' में कुछ ज्यादा ही लीन - कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष व पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे कांग्रेस की भक्ति में इतने ज्यादा लीन हैं कि अमृतसर में आयोजित जलियावाला बाग कार्यक्रम में वे उपस्थित नहीं हो पाए.

कांग्रेस पर वार करते पीएम मोदी

By

Published : Apr 14, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित किया. मोदी ने जलियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने पर भी कांग्रेस की आलोचना की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिमदर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे परिवार भक्ति में कुछ ज्यादा ही लीन हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद विपक्ष के लिए एक अपमान है. उन्होंने कहा, 'उपराष्ट्रपति सरकारी आयोजन के लिए जलियांवाला बाग में थे. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री वहां नहीं थे.' बता दें कि कल उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू अमृतसर के जलियांवाला बाग गये थे जहां उन्होंने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेकिन सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष एवं पंजाब के मुख्यमंत्री कहीं नजर नहीं आए.

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रम में नहीं जाकर जलियांवाला बाग स्मारक का अपमान किया. मोदी ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि अमरिंदर सिंह पर किस तरह का दबाव है.

मोदी ने कहा, 'मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह को लंबे समय से जानता हूं. मैंने कभी उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया. मैं समझ सकता हूं कि इस तरह की 'परिवार भक्ति' के लिए उन पर किस तरह का दबाव डाला गया होगा.'

देखें: ओवैसी बोले, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी 'लैला-मजनूं' है

ABOUT THE AUTHOR

...view details