दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : गिर में 29 फीसद बढ़े एशियाई शेर, पीएम मोदी ने दी राज्यवासियों को बधाई - गिर वन में एशियाई शेर

गुजरात के गिर वन में एशियाई शेरों की आबादी में हुई वृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी ने जनता और इस कार्य से जुड़े लोगों को दिया. बता दें कि इस बार शेरों की संख्या में करीब 29 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi on Asiatic lion
पीएम मोदी और शेर

By

Published : Jun 10, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के गिर में एशियाई शेरों की आबादी में 29 फीसद की वृद्धि हुई है. इसके लिए उन्होंन गुजरात के लोगों और इस शानदार उपलब्धि से जुड़े लोगों को बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट पर गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी में वृद्धि की खबर साझा की और इसका श्रेय सामुदायिक हिस्सेदारी को दिया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दो अच्छी खबरें हैं. गुजरात के गिर वन में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी करीब 29 प्रतिशत बढ़ी.' उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से जानवर का विस्तार क्षेत्र 36 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

इस पर मोदी ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी पर जोर देने और सामुदायिक हिस्सेदारी, वन्य जीवन स्वास्थ्य सेवा, उपयुक्त आवास प्रबंधन और मनुष्य-शेरों के बीच संघर्ष को रोकने के लिये उठाये गए कदमों के कारण हुआ.

उन्होंने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि यह चलन आगे भी जारी रहेगा. मोदी ने अपने ट्वीट के साथ प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जिसमें कहा गया है कि एशियाई शेरों की आबादी में सतत वृद्धि दर्ज करते हुए इसकी संख्या 674 हो गई और वृद्धि दर 28.87. जबकि साल 2015 में वृद्धि दर 27 प्रतिशत (523 शेर) थी.

पीएम मोदी का ट्वीट

पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी ने किए केदारनाथ के डिजिटल दर्शन, जाना विकास कार्यों का हाल

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेरों का विस्तार क्षेत्र में साल 2015 के 22000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर साल 2020 में 30000 वर्ग किलोमीटर हो गया और इस प्रकार शेरों के भौगोलिक विस्तार क्षेत्र में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details