दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने संविधान दिवस से जुड़ी यादें कीं ताजा - संविधना दिवस से जुड़ी यादें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस पर कहा कि यह दिन संविधान के निर्माताओं का आभार व्यक्त करने का दिन है. साथ ही उन्होंने 2010 में संविधान के 60 वर्षों को चिह्नित करने के लिए गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित संविधान गौरव यात्रा से जुड़ी यादें शेयर कीं.

संविधना दिवस से जुड़ी यादें
संविधना दिवस से जुड़ी यादें

By

Published : Nov 26, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के निर्माताओं का आभार व्यक्त करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन बताया.

उन्होंने ट्विटर पर संविधान दिवस से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए कहा कि हमने 26 नवंबर 2015 में संविधान दिवस को मनाना शुरू किया. तब से, भारत में लोग इसे बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने शेयर कीं संविधना दिवस से जुड़ी यादें

उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे संविधान के निर्माताओं का आभार व्यक्त करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है.

पीएम मोदी ने शेयर कीं संविधना दिवस से जुड़ी यादें

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 2010 में संविधान के 60 वर्षों को चिह्नित करने के लिए हमने गुजरात के सुरेंद्रनगर में संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया था. इस दौरान संविधान की एक प्रति हाथी पर रखी गई थी और शहर के कई हिस्सों में जुलूस निकाला गया. मैं भी उस जुलूस में शामिल हुआ था. यह एक अनूठा सम्मान था.

संविधान गौरव यात्रा

पढ़ें -संवैधानिक सुरक्षा कवच को मजबूती दे सकता है KYC: पीएम

इससे पहले पीएम ने संविधान दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए संविधान और कानून को लेकर अपने विचार रखे और देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details