नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को रात नौ बजे लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती जलाने की अपील की है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एक कविता पढ़ रहे हैं. पीएम ने वीडियो के साथ लिखा है, 'आओ दीया जलाएं'.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश में अपील की थी कि सभी देशवासी पांच अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर अपने-अपने घर की बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती या दिया जलाएं. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस दौरान घर की लाइट्स बंद कर दें.
इस वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी अपनी मशहूर कविता 'आओ फिर से दीया जलाएं' पढ़ रहे हैं.
अटल जी ने कविता में कहा है-
भरी दुपहरी में अंधियारा.
सूरज परछाई से हारा.
अंतर तम का नेह निचोड़ें.
बुझी हुई बाती सुलगाएं.
आओ फिर से दिया जलाएं.
हम पड़ाव को समझें मंजिल.