दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अटल जी की कविता साझा कर बोले पीएम मोदी- 'आओ दीया जलाएं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो साझा किया है. वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा है कि आओं दीया जलाएं'. बता दें पीएम मोदी ने देशवासियों से पांच अप्रैल को घर की सभी लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने का आह्वान किया है. पढ़ें विस्तार से

By

Published : Apr 4, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 1:15 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को रात नौ बजे लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती जलाने की अपील की है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एक कविता पढ़ रहे हैं. पीएम ने वीडियो के साथ लिखा है, 'आओ दीया जलाएं'.

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश में अपील की थी कि सभी देशवासी पांच अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर अपने-अपने घर की बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती या दिया जलाएं. साथ ही उन्‍होंने कहा था कि इस दौरान घर की लाइट्स बंद कर दें.

इस वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी अपनी मशहूर कविता 'आओ फिर से दीया जलाएं' पढ़ रहे हैं.

अटल जी ने कविता में कहा है-

भरी दुपहरी में अंधियारा.

सूरज परछाई से हारा.

अंतर तम का नेह निचोड़ें.

बुझी हुई बाती सुलगाएं.

आओ फिर से दिया जलाएं.

हम पड़ाव को समझें मंजिल.

लक्ष्‍य हुआ आंखों से ओझल.

वर्तमान के मोहपाश में आने वाला कल न भूलाएं.

आओ फिर से दिया जलाएं.

आहुति बाकी यज्ञ अधूर.

अपनों के विघ्नों ने घेरा

अंतिम जय का वज़्र बनाने

नव दधीचि हड्डियां गलाएं.

आओ फिर से दिया जलाएं.

आओ फिर से दिया जलाएं...

गौरतलब है कि देश में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है. वहीं 184 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके अलावा कोरोना से 68 लोगों की मौत हो गई है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details