दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने लोगों से की सरदार सरोवर बांध की यात्रा करने की अपील - sardar sarovar dam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध की तस्वीरें साझा की और कहा कि वह उम्मीद करता हूं कि बांध के पास जाने वाले लोग 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने जाएंगे. आपको बता दें कि इस वर्ष 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' टाईम पत्रिका की सबसे प्रसिद्ध स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सरदार सरोवर बांध

By

Published : Aug 28, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:38 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार सरोवर बांध की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से गुजरात में बने इस बांध को देखने जाने की अपील की और उम्मीद जताई कि वहां जाने वाले लोग 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी देखने जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरदार सरोवर बांध में जल स्तर ऐतिहासिक 134 मीटर पर पहुंच गया है.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'रोमांचित कर देनी वाली कुछ तस्वीरों को इस उम्मीद के साथ साझा कर रहा हूं कि आप इस प्रसिद्ध स्थल पर जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देखेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को इस वर्ष टाइम मैग्जीन की 100 प्रसिद्ध स्थलों की सूची में शामिल किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा तस्वीर

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कुछ दिन पहले एक ही दिन में यहां रिकॉर्ड 34,000 लोग आए थे. यह जानकर खुशी हो रही है कि यह लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

गौरतलब है कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा नर्मदा नदी के तट पर स्थापित की गई है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा तस्वीर
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details