दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की भाषा बोल रहे पीएम मोदी और शाह : कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि जो भाषा पाकिस्तान बोलता है, वही भाषा पीएम और उनके लोग बोल रहे हैं. साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सिब्बल ने सवाल किया कि क्या ये लोग देश को भरोसा दिला पाएंगे कि सीएए और एनआरसी से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.

etvbharat
कपिल सिब्बल

By

Published : Jan 13, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि दोनों पाकिस्तान को लेकर काफी जुनूनी हैं.

सिब्बल ने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा कौन बोल रहा है?

कपिल सिब्बल का बयान.

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं, जो पाकिस्तान के विभाजनकारी एजेंडों को इस देश में लागू कर रहे हैं. इसलिए, वे पाकिस्तान की भाषा में बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी और शाह रात को पाकिस्तान के बारे में सपने देखते हैं और पूरे दिन पड़ोसी देश के बारे में सोचते रहते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे दोनों रात को पाकिस्तान के सपने देखते हैं, पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं और जब वे सुबह उठते हैं तो पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं जबकि उन्हें पाकिस्तान के बारे में नहीं बल्कि भारत के बारे में सोचना चाहिए, भारत के बारे में बात करनी चाहिए. वह पाकिस्तान के प्रति जुनूनी हैं.

पढ़ें- बिहार में NRC लागू करने का सवाल ही पैदा नहीं होता : नीतीश कुमार

नोटबंदी पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान को याद करते हुए, सिब्बल ने कहा, 'नोटबंदी के दौरान, प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुझे 50 दिन दें और सब कुछ ठीक हो जाएगा. आतंकवाद नहीं रहेगा, कालाधन नहीं होगा और न नकली मुद्रा होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सिब्बल ने कहा कि लोग उनके द्वारा दिए गए बयानों के कारण अब प्रधानमंत्री पर विश्वास नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि लोग केंद्र सरकार के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ संघर्ष शुरू करेंगे.

साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सिब्बल ने सवाल किया कि क्या ये लोग देश को भरोसा दिला पाएंगे कि सीएए और एनआरसी से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. उन्होंने कहा सीएए के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. कई राज्यों की सरकारों ने सीएए को लागू करने से इनकार कर दिया है इनमें कुछ तो केद्र सरकार के सहयोगी दल भी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details