दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे सात वचन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि देशवासी धैर्य बनाकर रखेंगे और नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सात बातों में साथ देने का कहा.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Apr 14, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि देशवासी धैर्य बनाकर रखेंगे और नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सात बातों में साथ देने का कहा.

पीएम ने इन सात बातों में साथ देने की अपील की :

पहली बात-

अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अतिरिक्त देखभाल करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है.

दूसरी बात-

लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

तीसरी बात-

अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें.

चौथी बात-

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें.

पांचवी बात-

जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन.

छठी बात-

आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें.

सातवीं बात-

देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ तीन मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. जहां हैं, वहां रहें और सुरक्षित रहें.

Last Updated : Apr 14, 2020, 11:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details