दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : इस परिवार को PM मोदी ने भेजा पत्र, विवाह की दी शुभकामनाएं - मोदी ने दी शुभकामनाएं

तमिलनाडु में सेवानिवृत्त क्षेत्रीय चिकित्सा पर्यवेक्षक डीएस राजशेखरन ने अपनी बेटी डॉ राजश्री की शादी का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था. राजशेखरन उस वक्त हैरान हो उठे, जब उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र के जरिये इसका जवाब मिला. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 9, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:06 AM IST

वेल्लोरः तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के रहने वाले डीएस राजशेखरन ने अपनी बेटी की शादी के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया था. शनिवार को राजशेखरन के परिवार को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इसका जवाब दिया गया है.

डॉ राजश्री की शादी का कार्ड

दरअसल, प्रधानमंत्री की तरफ से राजशेखरन को एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को शादी समारोह में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया गया है.

राजशेखरन द्वारा भेजा गया न्योता

इसके साथ ही मोदी ने राजशेखरन की बेटी और उनके होने वाले वर को विवाह की शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया है.

प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया पत्र

पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर कई कदम उठाने को तैयार है भारत : PM मोदी

आपको बता दें, राजशेखरन की बेटी डॉक्टर राजश्री की शादी 11 सितंबर को होने वाली है. उनके द्वारा भेजे गए निमंत्रण के जवाब में प्रधानमंत्री ने उनको एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने राजशेखरन का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही मोदी ने डॉक्टर राजश्री को शुभकामनाएं भी दी हैं.

डॉ राजश्री और डॉ सुदर्शन की सगाई की तस्वीर
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details