दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी बने सोशल मीडिया की दुनिया में दूसरे सबसे चहेते नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद दुनिया भर में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बन चुके हैं. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

By

Published : May 7, 2019, 8:44 PM IST

Updated : May 7, 2019, 9:54 PM IST

मोदी बने दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा नेता

नई दिल्लीः फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 110,912,648 मिलियन फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर मोदी दुनिया में दूसरे सबसे अधिक पसंदीदा नेता बन गए हैं. ऑनलाइन विजिबिलिटी मैनेजमेंट और कंटेंट मार्केटिंग SaaS प्लेटफॉर्म SEMrush से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में लगभग 1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प के विश्व स्तर पर 96 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

बता दें पहले स्थान पर वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. इनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर 182,710,777 फॉलोअर्स हैं. हालांकि, ट्रंप ट्विटर पर अब भी दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं.

पढ़ेंः PM मोदी को EC से फिर मिली क्लीन चिट

इंटरनेशनल पार्टनरशिप सेमर्रश के प्रमुख फर्नांडो अंगुलो ने अपने एक बयान में कहा, 'हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की बहुत अधिक लोकप्रियता है और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद वैश्विक स्तर पर उनके सबसे अधिक चाहने वाले हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Last Updated : May 7, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details