दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA और NRC पर मुस्लिमों में अफवाह फैला रहे हैं अर्बन नक्सल : PM मोदी - मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया

रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली-अर्बन नक्सल, यह अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा, जबकि इसका भारत के नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Dec 22, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर CAA और NRC को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली-अर्बन नक्सल, यह अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा.

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

पीएम ने कहा, 'कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए, एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या? नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, किसी लिए है ही नहीं. यह संसद में बोला गया है. यह कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.'

पढ़ें-विपक्ष का 'टेप रिकॉर्डर' बंद कीजिए और मेरा 'ट्रैक रिकॉर्ड' देखिए : PM मोदी

उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस और उसके साथियों से जानना चाहता हूं कि आप क्यों देश की जनता से झूठ बोल रहे हो, क्यों उन्हें भड़का रहे हो. मैं उनसे जानना चाहता हूं. क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था क्या है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं, लेकिन नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं, लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं.'

पीएम ने आगे कहा कि यह लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details