नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निबटने के लिए और ताकत प्रदान करे.
पीएम मोदी बोले- कोरोना से सफलतापूर्वक निबटने की ताकत प्रदान करे ईस्टर - कोविड-19 से सफलतापूर्वक जीत
ईस्टर के अवसर पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं और कोरोना से निबटने के लिए प्रार्थना भी की. जानें पीएम ने ट्वीट कर क्या कुछ कहा...
![पीएम मोदी बोले- कोरोना से सफलतापूर्वक निबटने की ताकत प्रदान करे ईस्टर pm-modi-says-may-this-easter-give-us-added-strength](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6760266-thumbnail-3x2-mpdi.jpg)
हमें कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने की ताकत प्रदान करे यह ईस्टर
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'ईस्टर के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम ईसा मसीह के महान विचारों, खासकर गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की उनकी दृढ प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद करते हैं.'
उन्होंने कहा कि ईश्वर करे कि यह ईस्टर हमें कोविड-19 से सफलतापूवर्क निबटने और स्वस्थ ग्रह का निर्माण करने के लिए और ताकत प्रदान करे.