नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव स्ट्रीम से सूर्यग्रहण का नजारा देखा और इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से साझा की हैं. मोदी की इन तस्वीरों पर किसी ने तंज कर दिया. इस पर मोदी ने जवाब देते हुए लिखा, 'इन्जॉय कीजिए.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ट्वीट मोदी ने ट्वीट किया, 'कई भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने के लिए उत्सुक था. बादल छाये होने के कारण मैं सूर्य ग्रहण को नहीं देख सका लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखीं.'
विशेषज्ञों से बातचीत करते मोदी इन तस्वीरों के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा कि अन्य देशवासियों की तरह प्रधानमंत्री भी सूर्यग्रहण को देखने के लिए उत्साहित थे. हालांकि, दिल्ली में बादलों के कारण कोई भी सूर्यग्रहण का नजारा नहीं देख सका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ ही मोदी ने बताया कि उन्होंने सूर्यग्रहण के संबंध में कुछ एक्सपर्ट्स से भी बात की.
मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी.