केदारनाथ/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार के मंदिर में पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा का चुनाव प्रचार थमने के बाद बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मोदी यहां हो रहे पुर्नविकास परियोजनाओं का जायजा भी लिया.
उन्होनें स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान करेंगे.